राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को बिहार के राज्यपाल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। 22 जून को वह बिहार के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि कोविंद को 16 अगस्त 2015 को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

आपको बता दें कि दिल्ली में सोमवार को हुए भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में कोविंद के नाम पर मुहर लगी थी।

इसके ​बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार दोपहर रामनाथ कोविंद के नाम की घोषणा की। कोविंद भाजपा का दलित चेहरा हैं। भाजपा ने उनके नाम की घोषणा करके विपक्ष को भी साधने की कोशिश की है।

वहीं, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दल 22 जून को बैठक करेंगे। वह अपना संयुक्त उम्मीदवार उतार सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version