लंदन: इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के खिलाड़ी मार्कस रशफोर्ड का मानना है कि क्लब के साथी खिलाड़ी वेन रूनी का करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को विश्व कप क्वालीफायर में होने वाले मुकाबले के लिए रूनी को इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसकी प्रतिक्रिया में रशफोर्ड ने यह बयान दिया।
विश्व कप क्वालीफायर में इंग्लैंड का मुकाबला शनिवार को स्कॉटलैंड से होगा और इसके तीन दिन बाद इंग्लैंड की टीम फ्रांस के साथ दोस्ताना मैच खेलेगी।
रूनी ने इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए खेले गए 119 मैचों में 53 गोल दागे हैं और वह टीम के सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं, इसके बावजूद कोच गैरेथ साउथगेट ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
रशफोर्ड ने कहा, रूनी पूरी टीम के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं। उन्हें अब भी अपने करियर में बहुत कुछ करना है। उनका करियर अभी समाप्त नहीं हुआ है।
रूनी को टीम में शामिल न किए जाने पर कोच साउथगेट ने कहा कि रशफोर्ड सहित टीम के अन्य खिलाड़ी काफी अच्छी फॉर्म में हैं और इस कारण युनाइटेड के खिलाड़ी रूनी को विश्व कप क्वालीफायर के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है।