“राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामननाथ कोविंद के नामांकन दाखिल होने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर हमला बोला है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों को लड़वाने के लिए मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। योगी ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाना ही था तो वह पिछली बार भी बना सकते थे, लेकिन भाजपा ने कोविंद का नाम आगे किया इसलिए लोगों को लड़वाने के लिए कांग्रेस ने मीरा कुमार का चुनाव किया।

माया और लालू पर भी कसे तंज

सीएम योगी ने मायावती और लालू यादव पर भी हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों की हालत खिसियानी बिल्ली खंबा नोचो जैसी हो गई है।

साथ ही योगी ने कहा, “हमारी पार्टी का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति का विकास है, हमारी पार्टी उसी पर आगे बढ़ रही है।”

 

इधर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि रामनाथ जी को भी भारी मतों से जीतेंगे, लेकिन रामनाथ कोविंद को दलित करके देखना ठीक नहीं है। उनका राजनीतिक संविधानिक अनुभव ऐसा है उनका व्यक्तित्व ऐसा है जिस पर एनडीए ही नहीं बल्कि बाकी दलों ने भी उनको समर्थन दिया है।

गौरतलब है कि नामांकन के दौरान लगभग 20 राज्यों के मुख्यंमंत्रियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version