मेड्रिड: यूरोपीय विश्व कप क्वालीफायर के छठे दौर में जहां एक ओर स्वीडन ने फ्रांस को हराया, वहीं स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के दम पर पुर्तगाल ने लातविया को मात देकर जीत हासिल की। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात स्कोंटो स्टाडियोंस मैदान पर खेले गए मैच में पुर्तगाल ने लातविया को 3-0 और फ्रेंड्स एरीना स्टेडियम में खेले गए मैच में स्वीडन ने फ्रांस को 2-1 से मात दी।
ओलिवर गिरोड ने 37वें मिनट में गोल कर फ्रांस का खाता खोला। इसके बाद 43वें मिनट में जिमी दुरमाज ने स्वीडन के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच बढ़त के लिए काफी संघर्ष हुआ। हालांकि, 93वें मिनट ओला तोइवोनेन ने गोल कर जीत स्वीडन के खाते में डाल दी।
इसके अलावा, छठे दौर में खेले गए दूसरे मैच में पहले हाफ की शुरुआत के बाद 41वें मिनट में रोनाल्डो ने गोल कर पुर्तगाल का खाता खोला।
इसके बाद, दूसरे हाफ में 63वें मिनट में रोनाल्डो ने एक और गोल कर पुर्तगाल को 2-0 से बढ़त दिलाई।
एड्रिएन सिल्वा ने 67वें मिनट में तीसरा गोल कर पुर्तगाल को लातविया पर 3-0 से जीत दिलाई।