रोम: एक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने रविवार को बोलोग्ना में समूह सात (जी-7) की पर्यावरण मंत्री स्तरीय वार्ता के शुरू होने के महज कुछ घंटे पहले सम्मेलन को छोड़ दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख स्कॉट प्रुइट का अचानक चला जाना दो दिवसीय सम्मेलन में चर्चा का विषय बना रहा।
प्रुइट अन्य देशों के प्रतिनिधियों के साथ समूह में तस्वीरें खिचाने और जापान, जर्मनी और ब्रिटेन के समकक्षों के साथ वार्ता करने के बाद औपचारिक रूप से बिना कुछ बताए चले गए।
अमेरिकी मीडिया में इस आशय की रिपोर्ट छपी हैं कि प्रुइट को राष्ट्रपति डोनाल्ड डोनाल्ड ट्रंप ने तलब किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए हुए पेरिस समझौते से अलग होने की घोषणा के महज कुछ दिनों बाद प्रुइट के जी-7 को छोड़ कर जाने का मामला सामने आया है।
प्रुइट के बोलोग्ना से चले जाने के बाद अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के अन्य कनिष्ठ अधिकारी वार्ता में शामिल हुए।
अन्य देशों के अधिकारियों का कहना है कि वे ठोस संयुक्त बयान पर बातचीत करने पर ध्यान दे रहे हैं, जिसमें न सिर्फ जलवायु परिवर्तन, बल्कि ऊर्जा नीति, सरकारी प्रोत्साहन, वनों की कटाई, रीसाइकलिंग और वित्तीय मुद्दे भी शामिल हैं।