रांची: बरियातू के जोड़ा तालाब निवासी मुन्ना कुमार (27) वर्ष की अपराधी ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना शनिवार शाम करीब 7:30 बजे की है। जब बरियातू निवासी मुन्ना कुमार अपनी पत्नी निशा के साथ बाइक से सतरंगी बाजार तुपुदाना में सब्जी खरीदने पहुंचे थे, तभी एक अपराधी, जो आसमानी रंग का टी-शर्ट पहने हुए था, मुन्ना की ओर बढ़ा और मुन्ना की पीठ में गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी पैदल ही बाजार से चलता बना। किसी ने उसे पकड़ने या रोकने का प्रयास नहीं किया। गोली लगने के बाद मुन्ना को फौरन रिम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चार माह पहले हुआ था प्रेम विवाह
मुन्ना की पत्नी निशा ने पुलिस को बताया कि दोनों ने घरवालों के विरुद्ध जाकर चार माह पहले प्रेम विवाह किया था। मुन्ना यूपी का रहनेवाला है और निशा रामगढ़ की है। दोनों शादी के बाद से रांची में किराये के मकान में रह रहे थे। मुन्ना पहाड़ी मंदिर के पास स्थित बायोकॉन कंपनी में एमआर के पद पर काम करता था। दोनों के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे।

कई बिंदु पर जांच कर रही पुलिस
घटना के बाद पुलिस के लिए कई हैरान करनेवाले सवाल खड़े हो गये हैं। बरियातू में रहने के दौरान तुपुदाना के सतरंगी बाजार जाकर सब्जी खरीदना और वहां गोली चला पुलिस के लिए बड़ा सवाल बन गया है। पुलिस हैरान है कि कोई भी व्यक्ति घर से 15 किलोमीटर दूर जाकर सब्जी क्यों खरीदेगा। कई ऐसे बिंदुओं पर पुलिस जांच करने में जुटी है। पुलिस घटना को पारिवारिक
विवाद की दृष्टिकोण से देख रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version