लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और मुस्लिम छवि रखने वाले आजम खान ने एकबार फिर से भारतीय सेना को लेकर बेहद की घटिया और अमर्यादित बयान दिया है। आजम खान को लगता है कि देश की रक्षा करने वाली सेना बलात्कार जैसे मामलों में भी शामिल रहती है। वहीँ आजम के बयान से सपा ने किनारा कर लिया है।
देश में अक्सर नेताओं की जुवान फिसलती रहती है। वह कभी को जनता के लिए अनाव-सनाव बोलते हैं तो कभी सेना के लिए, देश की सेना अपर समाजवादी पार्टी के नेता कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। ऐसे में एकबार फिर हमेशा विवादों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के बयानवीर आजम खान ने भारतीय सेना पर घटिया बयान देकर सेना के प्रति अपनी तुच्छ मानसिकता का खुला प्रदर्शन किया है। आजम ने कहा कि भारतीय सेना पर रेप के आरोप लगते हैं।
आजम खान ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बलात्कार के मामलों में भी शामिल रहती है। आजम खान का एक वीडिओ सामने आ रहा है जिसमें वह यह बोलते दिखाई दे रही हैं कि दहशतगर्द फौज के प्राइवेट पार्ट्स काटकर साथ ले गए। इसका क्या मतलब है। दहशतगर्दों की इस हरकत पर आजम खान भारतीय सेना पर ही सवाल उठा रहे हैं। आजम आगे कहते हैं कि दहशतगर्दों को हाथ से शिकायत नहीं थी, सिर से नहीं थी, पैर से भी नहीं, वे प्राइवेट पार्ट को ही काटकर ले गए।
इतना बड़ा संदेश है, जिसपर पूरे हिंदुस्तान को शर्मिंदा होना चाहिए और सोचना चाहिए कि हम दुनिया को क्या मुंह दिखाएंगे? वीडिओ में आजम खान दहशतगर्दों का समर्थन करते दिख रहे हैं कि जब भारतीय सेना बलात्कार जैसे मामलों में शामिल होगी तो दहशतगर्द ऐसी ही हरकतें करेंगे। वहीँ आजम खान के इस बयान से उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के एक नेता ने कहा कि आजम खान को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, ख़ास कर ऐसे मौके पर, सपा नेता ने इसे उनकी अपनी राय करार देते हुए कहा कि यह बयान आजम खान का हो सकता है, समाजवादी पार्टी का नहीं।
बतादें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब देश के राजनीतिक लोगों ने भारतीय सेना पर विवादित टिप्पणी की हो, इससे पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने भी सेनाध्यक्ष को लेकर घटिया बयान दिया था। हालाँकि उन्होंने मामला बढ़ता देख माफ़ी मांग ली थी।