बेड़ो: बेड़ो स्थित सुमित टीवीएस शो रूम में ग्राहक बन कर आये अज्ञात तीन युवकों में से एक युवक द्वारा गोली चलाये जाने पर 24 वर्षीय मैनेजर दीपक कुमार पांडेय घायल हो गये। घटना बुधवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे की है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

मैनेजर ने दुकान के अंदर भाग कर बचायी जान
घटना के संबंध में डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन अज्ञात युवक ग्राहक बनकर सुमित टीवीएस शो रूम पहुंचे। इसके बाद एक युवक दुकान के अन्दर चला गया और मैनेजर से बाइक खरीदने के मामले को लेकर बातचीत करने लगा। इसी बीच बाहर खड़े दो युवकों में से एक युवक ने दुकान के दरवाजे पर खड़ा होकर गोली चला दी। जिससे गोली मैनेजर के सामने रखी टेबल पर जा लगी। साथ ही गोली चलने के कारण बारूद और छर्रे से मैनजर का बायां हाथ जख्मी हो गया। इसके बाद मैनेजर ने दुकान के अंदर से भाग कर अपनी जान बचायी। इसी बीच तीनों युवक बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

तभी घायल के पिता अरूण कुमार पांडेय शो रूम पहुंचे ही थे तो देखा कि उनका बेटा दीपक अपनी हाथ पकड़कर भागते हुए कहा कि मुझे गोली मार दिया गया है। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर वह गिर गया। वहीं घायल पुत्र को लेकर वे थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद बेड़ो पुलिस ने घायल युवक को बेड़ो अस्पताल पहुंचाते हुए घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक डा अरविंद रजक ने उसे घायलावस्था में रिम्स रेफर कर दिया। इधर बेड़ो के डीएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी बेड़ो बिंदेश्वरी दास ने युवकों के धर पकड़ के लिए सशस्त्र बल के साथ सघन छापामरी अभियान चलाया। वहीं समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बेड़ो पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version