आईआरसीटीसी ने यात्रियों के लिए एक स्कीम निकाली है। इंडियन रेलवे अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर यात्रियों को क्रेडिट पर टिकट बुक करने की सुविधा दे रही है। यह स्कीम इसी महीने से शुरू हो रही है जिसके तहत पांच दिन पहले टिकट बुक करने के बाद 14 दिन तक इसका भुगतान कर सकते है। लेकिन इसके लिए यात्रियों को 3.5 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा।

अगर 14 दिन के अंदर यात्री इसका भुगतान नहीं करता है तो आईआरसीटीसी उस पर जुर्माना भी लगाएगी। आईआरसीटीसी से टिकट बुक करने वाले यात्री को कितने रुपए तक का टिकट उधार दिया जा सकता है, इसका फैसला उसकी क्रेडिट हिस्ट्री, डिजिटल फुटप्रिंट, डिवाइस इन्फर्मेशन और ऑनलाइन परचेज पैटर्न पर आधारित होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version