धर्मशाला: अमृतसर से आ रही एक पर्यटक बस धलीआरा के निकट खाई में गिर गयी जिससे कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी जबकि 30 अन्य घायल हो गये। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। धर्मशाला के पुलिस अधीक्षक एस. गांधी का कहना है कि शवों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। उन्होंने कहा, घायलों को कांगड़ा के टंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मरनेवालों में 8 पुरुष और 2 महिलाएं हैं। सभी मृतक पंजाब के रहनेवाले थे।

बताया जाता है कि बस अमृतसर से ज्वाला देवी  मंदिर जा रही थी। इस बस में 80 यात्री सवार थे। हादसा ढलियारा के एक मोड़ पर उस वक्त हुआ जब बस टर्न लेते ही ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हो गई। बस करीब डेढ़ सौ फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version