कंट्रोलरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (ईएनजीजी ईक्यूपीटी), आयुध कैंप, पुणे कंट्रोलर ने 26 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई है। अन्य जानकारियों पर एक नजर :

स्टेनोग्राफर, पद : 03
योग्यता
– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड/ संस्थान से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
– शॉर्टहैंड लेखन की गति 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
– इंग्लिश में टाइपिंग की गति 50 शब्द प्रतिमिनट और हिंदी में टाइपिंग की गति 65 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
टेक्निशियन (सेमी स्किल्ड), पद : 06
योग्यता
– 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
– साथ ही फिटर/ ऑटोमोबाइल/ इलेक्ट्रिशियन/ रेफ्ररिजरेशन एंड एयर कंडिशनर मेकेनिक/ मोटर व्हीकल मेकेनिक/ वेल्डिंग (गैस एंड इलेक्ट्रिक)/ प्लंबर या समकक्ष ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।

मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), कुल पद : 17
(कार्यक्षेत्र के अनुसार रिक्तियां)
– ऑफिस पद : 04
– सिक्योरिटी पद : 10
– सेनेटरी पद : 03
योग्यता (उपर्युक्त तीनों ट्रेड) : 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
आयु सीमा (03 जुलाई 2017 को) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 साल।
– अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी को पांच साल, ओबीसी को तीन साल और दिव्यांगों को 10 साल की छूट प्राप्त होगी।
वेतनमान : 5200 रुपये से 20,200 रुपये। साथ में 2400 रुपये ग्रेड पे मिलेगा।

चयन प्रक्रिया : एमटीएस के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। शेष दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
यहां होगा लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट
कंट्रोलरेट ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस (ईएनजीजी ईक्यूपीटी), आयुध कैंप, पुणे-411027
आवेदन शुल्क : देय नहीं।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद ‘रिक्रूटमेंट’ लिंक पर क्लिक करें।
– फिर खुलने वाले नए वेबपेज पर मौजूद ‘एडवर्टाइजमेंट फॉर द नोटिफिकेशन ऑफ वेकेसीज ऑफ मल्टी टास्किंग स्टाफ…सेनेटरी’ लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। उसे ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– विज्ञापन के नीचे आवेदन फॉर्म और एडमिट कार्ड का प्रोफॉर्मा जुड़ा हुआ है। उसे डाउनलोड करें और ए4 साइज के पेपर पर उसका प्रिंटआउट निकाल लें।
– उसके बाद उसे निर्देशानुसार भरें। साथ ही निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं। फोटोग्राफ पर अपने सिग्नेचर कर दें।
– फिर पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन फॉर्म और मांगे गए सभी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को निर्धारित पते पर भेज दें।
– इसके अलावा पासपोर्ट साइज की दो फोटोग्राफ और एक सेल्फ एड्रेस लिफाफा भी भेजें। लिफाफे का साइज (30 सेंटीमीटर 12 सेंटीमीटर) होनी चाहिए। साथ ही इसपर 40 रुपये का डाकटिकट चिपकाएं।
– जिस लिफाफे में आवेदन फॉर्म भेजें उसके ऊपर ‘अवेदित पद का नाम’ जरूर लिखें।

साथ भेजें इन दस्तावेजों की फोटोकॉपी
– आयु को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज
– जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
– शैक्षणिक योग्यता को प्रमाणित करने वाले दस्तावेज

यहां भेजें आवेदन फॉर्म
द कंट्रोलर, कंट्रोलरेट ऑफ क्वालिटी, एश्योरेंस (ईएनजीजी ईक्यूपीटी), आयुध कैंप, पुणे-411027
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे : 03 जुलाई 2017 तक
ज्यादा जानकारी यहां
फोन : 011-23014159
ई-मेल : adm-dgqa@nic.in

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version