आपको बता दें जेट एयरवेज के विमान ने शनिवार देर रात दम्माम से कोच्चि के लिए उड़ान भरी थी। विमान में गर्भवती 29 वर्षीय सी.जोस भी सवार थीं। और वह अकेले ही यात्रा कर रही थीं। उड़ान के दौरान उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद पायलट ने चिकित्सा आपात की घोषणा कर दी। हालात को भांपते हुए पायलट ने विमान को मुंबई में लैंड कराया गया जहां अस्पताल में बच्चे ने जन्म लिया । और सुरक्षित प्रसव होने के बाद विमान को कोच्चि ले जाया गया।