NEW DELHI: जम्मू-कश्मीर में हिंसा की जड़ अलगाववादियों को फंडिंग के मामले में NIA ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाण समते कुछ अन्य जगहों में करीब 20-22 ठिकानों पर छापेमारी के दौरान करोडों रुपये जब्त किए हैं।
NIA को हुर्रियत नेताओं के यहां से मिले दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि बीते 8 साल में इन अलगाववादी नेताओं को पाकिस्तान से 1500 करोड़ रुपए मिले है। पाक से मिली कुल रकम का आधा हिस्सा तो इन नेताओं ने घाटी में आतंक फैलाने के लिए इस्तेमाल किया और बाकी रकम से अपनी संपत्ति बढ़ाई।
NIA को मिली इन जानकारियों के जरिए हुर्रियत नेताओं पर काबू पाया जा सकता है। बता दें कि साल 1990 के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब हुर्रियत नेताओं को आ रही फंडिंग की जांच करने में तेजी लाई गई है। शुरुआती जांच में जो बातें समाने आई है, उसमें खास यह है कि अलगाववादी नेताओं ने पाक से मिल फंड के जरिए घाटी में आतंक के लिए जरूरी संसाधन इकट्ठा किए और अपनीं संपत्ति में भी इजाफा किया।
छापे के दौरान इस के संकेत मिले हैं कि बीते 7-8 साल में पाकिस्ता ने 1500 करोड़ रुपए दिए हैं। एनआईए के सूत्रों का यह भी कहना है कि हुर्रियत नेताओं की अय्याश जीवन शैली और उनके बच्चों की महंगी विदेशी पढ़ाई का खर्च पाक की ओर से दिए गए फंड से ही आता है।