कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी ) ने स्टेनोग्राफर के ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ के लिए रिक्तियां घोषित की हैं। इन पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आयोग कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके द्वारा चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में की जाएगी। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी 15 जुलाई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पद, योग्यता और आवेदन संबंधी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं :

स्टेनोग्राफर, पद संख्या : तय नहीं

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।

आयु सीमा
न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल। आयु की गणना 1 अगस्त 2017 के अनुसार की जाएगी।
आयुसीमा में एसएसी/ एसटी/ ओबीसी और दिव्यांगों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट (स्टेनोग्राफी) का आयोजन किया जाएगा।

परीक्षा का प्रारूप
लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। इसमें तीन प्रश्नपत्र शामिल होंगे – जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग (50 अंक), जनरल अवेयरनेस (50 अंक), इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉ्प्रिरहेंशन (100 अंक)।
उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए दो घंटा समय दिया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा।
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्नपत्र अंग्रेजी और हिन्दी (तीसरा पेपर छोड़कर) दोनों भाषाओं में होगा।

स्किल टेस्ट (स्टेनोग्राफी)
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्टेनोग्राफी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षा की प्रकृति क्वालिफाइंग होगी।

स्टेनोग्राफर ‘सी’ के लिए 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड निर्धारित की गई है जबकि स्टेनोग्राफर ‘डी’ पद के लिए 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

लिखित सामग्री को कंप्यूटर पर ट्रांसक्राइब करने के लिए निम्न प्रकार से समय दिया जाएगा।
स्टेनोग्राफर ‘डी’ : इंग्लिश (50 मिनट) हिंदी (65 मिनट)
स्टेनोग्राफर ‘सी’ : इंग्लिश ( 40 मिनट) हिंदी ( 55 मिनट)
जरूरी सूचना
जो अभ्यर्थी हिन्दी में स्टेनोग्राफी टेस्ट का विकल्प चुनेंगे, चयनित होने पर उन्हें इंग्लिश स्टेनोग्राफी सीखनी होगी। इसके लिए उन्हें समय दिया जाएगा।
अगर इसमें अभ्यर्थी असफल होते हैं तो उनका प्रोबेशन पीरियड पूरा नहीं माना जाएगा।
उपर्युक्त पदों के लिए अंतिम चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा की तिथि : 04 से 07 सितंबर 2017 तक

आवेदन शुल्क
100 रुपये। एससी/ एसटी, शारीरिक अशक्त और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा।
शुल्क का भुगतान एसबीआई चालान/ इंटरनेट बैंकिंग/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन

एसएससी के सेंटर
कानपुर, लखनऊ, भागलपुर और पटना के लिए
रीजनल डायरेक्टर (सेंट्रल रीजन)
स्टाफ सलेक्शन कमिशन, 21-23,
लोथर रोड, इलाहाबद, उत्तर प्रदेश – 211002
दिल्ली और देहरादून के लिए
रीजनल डायरेक्टर (नॉर्दन रीजन), स्टाफ सलेक्शन कमिशन,
ब्लॉक नंबर 12, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 15 जुलाई (शाम पांच बजे तक)
चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि : 15 जुलाई (शाम पांच बजे तक)

चालान से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 18 जुलाई (शाम पांच बजे तक)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि -15 जुलाई (शाम पांच बजे तक)

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। आरक्षित वर्ग को देय नहीं

वेबसाइट : http://ssconlince.nic.in

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version