आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। पलामू उपायुक्त डां. शांतनु कुमार अग्रहरि ने जिले के पांच मेधावी छात्राओं को चेक और प्रश्स्तिपत्र देकर पुरस्कृत किया। इन मेधावी छात्राओं को डॉ अंबेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यह एवार्ड प्रदान किया गया था। उपायुक्त ने उन्हें चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि पलामू जिले के लिए यह गर्व की बात है। उन्होंने उनके माता-पिता को भी धन्यवाद दिया और कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के लिए आगे आयें, ताकि जिले में सुशिक्षित समाज का निर्माण हो। उन्होंने छात्राओं को भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।
उपायुक्त ने जिन छात्राओं को चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, उनमें मानव देवी डेडीकेटेड इंटर कॉलेज सुदना की छात्रा सुरभि लता और अर्चना कुमारी, आरके बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय हुसैनाबाद की छात्रा नंदिनी रानी, आरके सीता प्लस टू उच्च विद्यालय हरिहरगंज की छात्रा स्मिता कुमारी और जिला स्कूल की छात्रा कुसुम कुमारी शामिल थीं। सुरभि लता को 50 हजार का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं नंदिनी रानी को 40 हजार, अर्चना कुमारी और स्मिता कुमारी को 20-20 हजार और कुसुम कुमारी को 10 हजार का चेक प्रदान किया गया। सभी मेधावी छात्राओं को चेक के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया गया।
समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के अलावा छतरपुर विधायक राधा कृष्ण किशोर, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार और छात्राओं के साथ उनके अभिभावक मौजूद थे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से अनुसूचित जाति के वैसे मेधावी छात्राओं को एवार्ड के तहत चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है, जिन्होंने माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। पलामू जिले की 5 छात्राओं ने वर्ष 2017 में माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए थे। इसी परिणाम के अनुरूप उन्हें यह एवार्ड प्रदान किया गया। जिले के लिए यह खुशी की बात है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बालक के साथ-साथ बालिकाओं को भी पढ़ाई के लिए अभिभावक प्रोत्साहित करें।