एजेंसी
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बुधवार को स्वागत समारोह में ही दिनदहाड़े अध्यक्ष को गोली मार दी गयी। गोली मारने वाला आरोपी भी वकील ही है, जिसने खुद को भी गोली मार ली। आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष 38 वर्षीय दरवेश यादव को कोर्ट परिसर में ही गोली मारी गयी। दरवेश दो दिन पहले ही बार काउंसिल की अध्यक्ष चुनी गयी थीं। उनके स्वागत समारोह के बाद दीवानी कचहरी में आरोपी ने गोली मार दी। आरोपी की पहचान मनीष शर्मा के तौर पर हुई है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मनीष ने खुद को भी गोली मार ली। आरोपी पेशे से वकील है, जिसे अभी घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यह घटना थाना न्यू आगरा इलाके के न्यायालय परिसर की है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगरा के एडीजी अजय आनंद ने बताया कि आरोपी मनीष ने बार काउंसिल अध्यक्ष दरवेश को तीन गोलियां मारी, जो कि उनके सिर और पेट में लगी। दरवेश यादव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को भी सिर में गोली मार ली। आरोपी को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां महत्वपूर्ण बात यह है कि 2004 में वकालत के पेशे में आईं दरवेश यादव आगरा में आरोपी वकील मनीष के साथ ही आॅफिस शेयर करती थीं। यही नहीं, बार काउंसिल चुनाव में भी मनीष ने दरवेश को पूरा सपॉर्ट देते हुए जी-जान से कैम्पेनिंग की थी। बार काउंसिल आॅफ इंडिया (बीसीआई) ने इस हत्याकांड की कड़ी निंदा की है। बीसीआइ ने यूपी सरकार से मृतक अध्यक्ष के परिवार के लिए सुरक्षा के साथ ही न्यूनतम 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।
झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने की दरवेश यादव की हत्या की निंदा
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चेयरमैन सह महाधिवक्ता अजित कुमार, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ल, अधिवक्ता, बार काउंसिल आॅफ इंडिया के सदस्य प्रशांत कुमार सिंह अधिवक्ता ने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की नवनिर्वाचित चेयरमैन कुमारी दरवेश यादव की बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा कोर्ट में उनके सम्मान समारोह के दौरान किये गये उनकी हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। काउंसिल के पदाधिकारियों ने कहा है कि यह एक कायरतापूर्ण कार्रवाई है, जिसकी जितनी निंदा की जाये कम होगी। श्री कुमार, श्री शुक्ल और श्री सिंह ने कहा है कि इस कष्ट की घड़ी में झारखंड स्टेट बार काउंसिल उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के साथ खड़ी है। साथ ही इस घटना की न्यायिक जांच की मांग करती है।