आजाद सिपाही संवाददाता
बिशुनपुर। बिशुनपुर थाना क्षेत्र के कटिया गांव में बनालात निवासी भाजपा कार्यकर्ता ब्रजेश साहू की गुरुवार शाम माओवादी द्वारा हत्या कियेू जाने के बाद शनिवार को सांसद सुदर्शन भगत एवं राजसभा सांसद समीर उरांव बनालात पहुंचे। इस उग्रवाद से अति प्रभावित बनालात गांव पहुंच कर दोनों सांसदों ने मृतक ब्रजेश साहू के परिजनों से मुलाकात की तथा हर संभव मदद दिलाने की बात कही। सुदर्शन भगत ने कहा कि पूरे भारतीय जनता पार्टी इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। जिस ने भी इस घटना को अंजाम दिया है वह कायरता पूर्ण है। और इसके पीछे जो भी लोग हैं। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा एवं सरकारी नौकरी यथाशीघ्र दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने ब्रजेश के परिजनों को सहायता राशि भी प्रदान किया। मृतक ब्रजेश साहू की पत्नी ने अपना दुखड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि ब्रजेश की हत्या के पीछे मुख्य रूप से निराशी पंचायत के मुखिया जयप्रकाश उरांव एवं लक्ष्मी साहू का हाथ है। उन्होंने बताया कि हम लोगों के घर में ट्रैक्टर हैं उसी ट्रैक्टर से इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास, मुर्गी शेंड, बकरी शेंड, तलाब सहित कई सरकारी योजनाओं पर काम किया गया था। जिसका लगभग 60000 बकाया है। जिसको मांगने पर हमेशा आपस में इन लोगों के साथ विवाद हो रहा था। मुझे पूरी उम्मीद है कि इन्हीं तीनों व्यक्ति के द्वारा माउवादियों से मिलकर मेरे पति की हत्या कराई गयी है। इस मौके पर भिखारी भगत, आलोक उरांव, उत्तम साहू, केदार साहू, राधेश्याम सिंह, जगत ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।