रियाद : सऊदी अरब में भारतीय दूतावास ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत शांति के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, राजधानी रियाद में आयोजित रैली में संस्कृति एवं जातीय पहचान वाले जीवन के हर क्षेत्र से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और इस अवसर पर महात्मा गांधी तथा उनके शांति के संदेश को याद किया। इसके अनुसार साइकिल सवारों में सऊदी के नागरिक भी शामिल थे। दूतावास ने बताया, ‘अपनी तरह के इस पहले कार्यक्रम में सभी ने पूरे जोश और उत्साह से हिस्सा लिया।’
Previous Articleअमेठी ने कहा, राहुल गांधी ने हमें गारंटी मान लिया था
Next Article हार से SP हलकान, मुलायम ने संभाली कमान!