Mumbai : ऐक्ट्रेस समीरा रेड्डी प्रेगनेंट हैं और इस टाइम व एक्सपीरियंस को वह काफी इंजॉय कर रही हैं। इसका सबूत उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट्स में भी देखने को मिल जाता है। हाल ही में ऐक्ट्रेस गोवा ट्रिप पर गईं तो उन्होंने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर कीं, लेकिन कुछ लोगों ने फोटोज को देख उनकी आलोचना करना शुरू कर दी तो कुछ ने मजाक उड़ाया। इसे लेकर समीरा ने बड़े ही शानदार तरीके से ट्रोल करने वालों को जवाब दिया है। समीरा रेड्डी ने एक और फोटो पोस्ट किया, जिसमें वह एक बार फिर से अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती और उस पर प्यार से हाथ रखे हुए बड़ी सी स्माइल के साथ नजर आ रही हैं।

फोटो के साथ समीरा ने ट्रोल्स की बोलती बंद कर देने वाला जवाब देते हुए कविता की लाइन शेयर की, जिसका मतलब था कि वे लोग जो सतह पर तैराकी करते हैं वह उस शख्स को नहीं समझ सकते जिसकी आत्मा में गहराई है। उन्होंने आगे लिखा कि यह लाइन उन लोगों के लिए जवाब है जो उनके जरिए अपनी प्रेगनेंट बेली को इंजॉय करने के फोटोज को लेकर असहज हो जाते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version