करीना कपूर खान और सैफ अली खान बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ी में से एक है. यह जोड़ी अक्सर ही लाइमलाइट में बनी रहती है. सैफ अली खान और करीना कपूर ने 2012 में शादी की थी और दोनों की शादी उन दिनों खासी चर्चा में रही थी. बेटे तैमूर को जन्म दिया, तो तैमूर भी सुर्खियों में छा गए थे. करीना और सैफ एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फिल्म ‘टशन’ के दौरान यह जोड़ी करीब आई थी और काफी समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद करीना और सैफ ने शादी का फैसला कर लिया. इन दिनों सोशल मीडिया पर करीना कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी और सैफ अली खान की शादी पर बात करती दिख रही हैं.

यह वीडियो करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण (Koffee with Karan) का है, जिसमें करीना और प्रियंका चोपड़ा गेस्ट बनकर पहुंची थीं. इस दौरान जब करण जौहर ने  उनकी और सैफ अली खान की शादी को लेकर सवाल किया तो एक्ट्रेस ने बताया कि, जब उन्होंने लोगों को इसके बारे में बताया तो कई लोगों ने उन्हें सैफ अली खान से शादी करने के लिए मना किया था. यही नहीं कई लोगों ने तो उन्हें सैफ अली खान के साथ शादी करने को लेकर चेतावनी भी थी.

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि, ‘जब मैंने सैफ से शादी करने का फैसला किया तो कई लोगों ने मुझे मना किया और कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. वह तलाकशुदा है, क्या तुम सच में यह करना चाहती हो. कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि, सैफ से शादी करने पर तुम्हारा करियर खत्म हो जाएगा. लोगों की बात सुनकर मुझे ऐसा लग रहा था, जैसे प्यार करना कोई गुनाह है. या किसी से शादी करना गुनाह है. फिर मैंने सोचा चलो इसे करते हैं और देखते हैं फिर क्या होता है.’

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version