कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मांग की है कि पीएम केयर्स में एकत्रित हुए फंड के जरिए प्रवासी नागरिकों में प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए। बुधवार को मुख्यमंत्री ने इस बाबत ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि महामारी की वजह से लोग आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। मैं केंद्र सरकार से अपील करती हूं कि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों सहित प्रवासी श्रमिकों को केंद्र सरकार एक बार प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे। पीएम केयर्स के जरिए एकत्रित हुए फंड का इस्तेमाल इसके लिए किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि प्रवासी मजदूरों को सुविधाएं देने के मामले में भाजपा और ममता बनर्जी के बीच जुबानी जंग आजकल तेज है। भाजपा ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया है कि प्रवासी नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील नहीं है। जबकि ममता रेलवे और केंद्र सरकार के अन्य विभागों को जिम्मेदार ठहराते रही हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version