जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत कोरोना गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सिवनी पुलिस ने  18 प्रकरण दर्ज किये हैं।
पुलिस ने गुरुवार सुबह बताया कि  कोरोना कोविड-19 वायरस की संक्रामकता को देखते हुए नागरिकों से शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की गई हैं। बुधवार को इसका उल्लंघन करने पर जिले में कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये हैं। उक्त प्रकरण में कुछ व्यक्ति बगैर मास्क लगाए घूम रहे थे, जिन्हें पुलिस द्वारा पहले समझाइश दी गई, न मानने पर कार्यवाही की गयी, कुछ व्यक्ति बाहर घूमते हुए शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version