कोरोना वायरस महामारी के चलते लगभग 3 महीने मैं महाकाल मंदिर के पट सोमवार को श्रद्धालुओं लिए खोले गए। पहले दिन लगभग 3000 दर्शनार्थियों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। महाकाल प्रबंध समिति द्वारा जो निर्णय लिया गया और नियम बनाए गए उनका पूर्ण रूप से महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों के द्वारा पालन किया गया। मंदिर में सोशल डिस्टेंस के लिए गोले बनाए गए थे। महाकाल प्रबंध समिति के द्वारा विशेष डॉक्टरों की टीम थर्मल स्कैनिंग और सैनीटाइजिंग की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई थी।
जिला प्रशासन द्वारा दर्शन के लिए जो बुकिंग का जो नियम बनाया गया उसके अंतर्गत बुकिंग की जा रही। महाकाल मंदिर की मानिटरिंग खुद जिलाधीश आशीष सिंह और उज्जैन पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। कंट्रोल रूम के माध्यम से सीसी फुटेज कैमरे पर भी इन दोनों अधिकारियों की निगाहें टिकी हुई है। श्रद्धालु हो या मंदिर का कर्मचारी किसी को भी लापरवाही बरतने पर नहीं छोड़ा जाएगा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version