कोलकाता भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने करीब 8.5 लाख का विदेशी सिगरेट तस्करी होने से पहले ही धर दबोचा है।
बुधवार अपराह्न बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि सीमा पार अपराधों के खिलाफ चल रहे अभियानों के दौरान 8,49,000 रुपये के 2830 पैकेट सिगरेट जब्त किए गए। उत्तर 24 परगना की सीमा के माध्यम से सिगरेट की तस्करी की जा रही थी।
विशिष्ट सूचना के आधार पर बीओपी अंगरेल में 158वीं बटालियन के जवानों ने सेक्टर कोलकाता के तहत, इछामाटी के पास विशेष अभियान चलाया। यहां कुछ तस्कर सामान लेकर सीमा की ओर जा रहे थे जिन्हें चुनौती दी गई लेकिन बैग को वही फेंक कर फरार हो गए। मौके से बीएसएफ के जवानों ने नदी से 2830 पैकेट सिगरेट (मेड इन कोरिया) बरामद किए। जब्त सिगरेट के पैकेटों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित कस्टम कार्यालय को सौंप दिया गया है।
सीमा पर इस वर्ष अब तक कुल 2867 पैकेट सिगरेट (इन बरामदगी सहित) को जब्त किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version