अनंतनाग । अनंतनाग जिले से सुरक्षाबलों ने गुरुवार को एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी की पहचान हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन के इमरान नबी डार पिता गुलाम नबी डार निवासी रेडवानी कुलगाम के रूप में हुई है। आतंकी इमरान नबी अपने घर से लापता होने के बाद कुछ ही दिन पहले आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
अनंतनाग में सुरक्षाबलों को आतंकी की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद सेना की एक आरआर, पुलिस तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकी इमरान को दबोच लिया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकी के कब्जे से हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार इमरान ने अपने परिजनों को फोन करके आतंकी संगठन में शामिल होने की सूचना दी थी, जिसके बाद सुरक्षाबल उसकी तलाश में जुट गए थे।