नई दिल्ली : लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों से संघर्ष करते हुए शहीद हुए देश के 20 जवानों को हर कोई सलाम कर रहा है. 15 जून की रात को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के जवानों का संघर्ष हुआ, इस खूनी झड़प में 20 जवानों ने देश के लिए शहादत दे दी. अब इस गम और गुस्से के बीच सभी के पार्थिव शरीरों को उनके गांव वापस लाया जा रहा है.
गुरुवार सुबह बिहार के बिहटा में शहीद जवान सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा. गांव में जब पार्थिव शरीर पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए. इस दौरान भारत माता की जय के नारे लगाए गए और सेना के कई अफसर मौजूद रहे. शहीद सुनील कुमार को राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो मौजूद नहीं रहे लेकिन डिप्टी सीएम सुशील मोदी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.