भवर क्षेत्र के अंतर्गत जशोधरपुर औद्योगिक आस्थान स्थित फर्नेस की एक फैक्टरी में ट्रक से कुचलकर दो श्रमिकों की मौत हो गई। सुबह घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
जसोधरपुर औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में स्थित पीएल स्टील से बीती रात एक ट्रक माल भरकर बाहर निकल रहा था। इसी दौरान फैक्टरी के भीतर सो रहे 2 श्रमिक ट्रक की चपेट में आ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी ली और पंचायत नामा की कार्रवाई पूर्ण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया।
चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया मरने वालों में सीतामढ़ी (बिहार) निवासी विमलेश (26) व रंभो (28) हैं। चालक ट्रक को मौके पर छोड़ फरार हो गया।