नयी दिल्ली। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पाकिस्तानी टीम के पूर्व कप्तान अपने फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों की मदद कर रहे थे और अब वह खुद कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। वह इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने वाले पहले हाई-प्रफाइल क्रिकेटर बन गये हैं।
उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा- मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं। मेरा शरीर बुरी तरह से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण हुआ है और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें। इंशाअल्लाह…।
Previous Articleआदिवासियों ने तीर भोंक नक्सली का किया सेंदरा
Next Article भारत के खिलाफ आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा