अमेरिका में एक अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा घुटने से गर्दन दबाए जाने से हुई मौत ने पूरी दुनिया में एक बार फिर से रंगभेद को लेकर बहस छेड़ दी है. अब इस मसले पर पहले की गईं कई बातें उमड़-घुमड़ कर बाहर आ रही हैं. कई ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो, इंटरव्यू लोगों की चर्चा का विषय बन रहे हैं. इसी तरह का एक वीडियो बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस रहीं ऐश्वर्या राय का सामने आ रहा है, जब ऐश्वर्या शादीशुदा नहीं थीं और अमेरिकी टीवी जगत के बेहद मशहूर शो ओप्रा विन्फ्री शो (The Oprah Winfrey Show) में गई थीं.
इस शो में ऐश्वर्या और ओप्रा के बीच भारतीय महिलाओं, उनकी सेक्सुअल जिंदगी, अरेंज मैरिज आदि को लेकर बहुत ही गंभीर बातें हंसते हुए की गईं. इन्हीं के दौरान ओप्रा ने ऐश्वर्या से ये भी जानना चाहा कि क्या भारत में गोरा होने के चक्कर में लोग लाखों-करोंड़ों रुपये खर्च कर देते हैं? इसके जवाब ऐश्वर्या ने कहा कि हां, ऐसा है. ऐश्वर्या के अनुसार भारत बेहद लोगों की शारीरिक बनावट और रंगों के मामले में बेहद विविध और उन्नत है. भारत में पूरे संसार के नैन-नख्श वाले लोग पाए जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद गोरेपन के चक्कर में लोग बहुत पैसे खर्च करते हैं.
ऐश्वर्या का मनना है कि भारत में गोरेपन को लेकर तब ज्यादा मांगे उठने लगीं जब भारत में मेट्रोमोनिल्स आए. जब शादियों को लेकर इश्तिहार छपने शुरू हुए तो लोगों ने उसमें एक कॉलम “फेयर” रखा. इसके बाद से लगने लगा कि जैसे शादी होने के लिए फेयर होना जरूरी है.
इसके अलावा ऐश्वर्या ने ओप्रा विन्फ्री शो (The Oprah Winfrey Show) के सवालों के जवाब में भारतीय नारी के बारे में ऐसे जवाब दिए जैसे उन्होंने एक वैश्विक पटल पर भारतीय नारियों का नेतृत्व कर रही हों. ऐश्वर्या ने सेक्सुआलिटी और अरेंज मैरिज, शादी के बाद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों को लेकर ऐसे जवाब दिए कि उन्होंने ऐश की बात का लोहा मान लिया. ऐश ने बताया कि वो वहां से आती हैं जहां से कामसुत्र की उत्पत्ति हुई. भारत में आज भी किसी सड़क के किनारे पर बैठकर किस या शारीरिक संबंध नहीं बनाते जाते. क्योंकि भारत में लोग मानते हैं शारीरिक संबंध महज शारीरिक नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ा है. इसलिए इसे निजी जगहों पर किया जाता है.
इसके अलावा ऐश्वर्या ने ओप्रा विन्फ्री शो (The Oprah Winfrey Show) के सवालों के जवाब में भारतीय नारी के बारे में ऐसे जवाब दिए जैसे उन्होंने एक वैश्विक पटल पर भारतीय नारियों का नेतृत्व कर रही हों. ऐश्वर्या ने सेक्सुआलिटी और अरेंज मैरिज, शादी के बाद महिलाओं के साथ शारीरिक संबंधों को लेकर ऐसे जवाब दिए कि उन्होंने ऐश की बात का लोहा मान लिया. ऐश ने बताया कि वो वहां से आती हैं जहां से कामसुत्र की उत्पत्ति हुई. भारत में आज भी किसी सड़क के किनारे पर बैठकर किस या शारीरिक संबंध नहीं बनाते जाते. क्योंकि भारत में लोग मानते हैं शारीरिक संबंध महज शारीरिक नहीं बल्कि भावनाओं से जुड़ा है. इसलिए इसे निजी जगहों पर किया जाता है.