पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सर्वदलीय बैठक में राष्ट्रहित में सरकार के साथ  सभी दलों द्वारा  एकजुटता दर्शाये जाने की सराहना की है। शनिवार को उन्होंने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक में जिस तरह से सभी पार्टियों ने एकजुट होकर राष्ट्र के पक्ष में एकजुटता का निर्णय लिया है, वह काफी सराहनीय है। इससे वैश्विक स्तर पर देश के लिए बहुत ही ठोस संदेश जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारदर्शी तरीके से राष्ट्र के मुद्दों को सुलझाने और राष्ट्र को साथ लेकर चलने का जो आश्वासन दिया है, वह भी सराहनीय है। हमें हर परिस्थिति में राष्ट्र को प्राथमिकता देनी होगी। उल्लेखनीय है कि लद्दाख में गलवान सीमा पर चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। देशभर में चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच कुछ राजनीतिक पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ सवालिया रुख अपनाना शुरू किया था, जिसे लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार आलोचना करते रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version