लद्दाख सीमा पर चीन के सैनिकों से हुई झड़प में शहीद होने वालों में बिहार रेजिमेंट का भारतीय जवान अमन कुमार सिंह भी शामिल है। अमन जिले के पटोरी अनुमंडल के मोहीउद्दीन नगर प्रखंड के सुल्तानपुर गांव का था।उसके पिता का नाम सुधीर कुमार है।
मंगलवार की रात करीब 11 बजे के आसपास उनके परिवार को भारतीय सैन्य अधिकारी ने यह सूचना दी। सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया । गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। बताया जाता है कि शहीद अमन की शादी एक वर्ष पूर्व बाढ़ के राणा विद्या ग्राम में हुई थी। बिहार के योजना विकास मंत्री महेश्वर हजारी , राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर , पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामसुमिरन सिंह और वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत आंनद ने बुधवार को यहां अमन की शहादत पर अपनी अपनी संवेदना व्यक्त की और शहीद के परिवार के को सांत्वना दी है।