बेगूसराय में क्राइम कंट्रोल तथा विभिन्न थानों में रिक्त पदों के मद्देनजर 18 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। बुधवार को जारी आदेश में एसपी ने सभी स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारियों को तुरंत अपना प्रभार नव पदस्थापित जगह पर लेने का आदेश दिया है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अमर कुमार को पुलिस लाइन से तेघड़ा थाना, मिथिलेश कुमार को पुलिस लाइन से सिंघौल ओपी, दिनेश प्रसाद सिंह को सिंघौल ओपी में ही अतिरिक्त प्रभार, अरविंद कुमार सिंह को रतनपुर ओपी से जीरो माइल ओपी, सुभाष चंद्र सिंह को रतनपुर ओपी में ही अतिरिक्त प्रभार, मुमताज मलिक को शाम्हो थाना से रिफाइनरी ओपी, अरुण कुमार सिंह को शाम्हो थाना में अतिरिक्त प्रभार, रामास्वामी पांडेय को बरौनी थाना में अतिरिक्त प्रभार, अशोक पासवान को चकिया ओपी में अतिरिक्त प्रभार, संजीत पासवान को तेघड़ा थाना में अतिरिक्त प्रभार, राजीव कुमार सिंह को बलिया से साहेबपुर कमाल थाना, उदय शंकर कुमार को बलिया से चकिया ओपी, सुरेन्द्र सिंह को मटिहानी थाना में अतिरिक्त प्रभार, महेंद्र सिंह यादव को पुलिस लाइन से भगवानपुर थाना, अजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन से चेरिया बरियारपुर थाना, विनीत कुमार झा को बरौनी अंचल निरीक्षक कार्यालय से मटिहानी थाना, सुबोध कुमार सिंह को बलिया अंचल कार्यालय से डंडारी थाना तथा महेश प्रसाद को डंडारी थाना से चकिया ओपी भेजा गया है।
Related Posts
Add A Comment