छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में एक और हाथी की मौत का मामला सामने आया है। बीते दो सप्‍ताह के भीतर अब तक कुल छह हाथियों की मौत हो चुकी है। गुरुवार की सुबह जिस हाथी गणेश की मौत हुई है, वह आतंक का पर्याय बन चुका था। यह अब तक कई लोगों की जान ले चुका था और न जाने कितने घर तबाह हो चुके हैं।
डीएफओ प्रियंका पांडेय के मुताबिक, बुधवार की रात छाल रेंज के बेहरामार गांव के किनारे गणेश को विचरण करते देखा गया था। गुरुवार की सुबह गांव में उसका शव बरामद हुआ है। पांडेय ने बताया क‍ि मृत हाथी गणेश है, जिसे कॉलर आईडी लगाया गया था लेकिन कुछ माह पहले ही उसके गले से रेडियो कॉलर आईडी गिर गया था, फिर से गणेश का रेस्कयू करने वन विभाग द्वारा तमाम कोशिश भी की गई थी, लेकिन इसकी पहचान नहीं हो पा रही थी।
उन्होंने बताया कि गणेश की पहचान उसके गले के निशान से हुई है। जहां कॉलर आईडी लगाया गया था। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
इससे पहले भी धरमजयगढ़ के गेरसा गांव में 16 जून को एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई थी। वहीं गणेश की मौत का कारण अभी पता नहीं चला है। जांच-पड़ताल की जा रही है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version