जमशेदपुर।

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियत्रण रेखा पर अतिक्रमण को लेकर भारत –चीन के बीच हुए हिसंक झड़प में भारत के एक कर्नल सहित 20 जवान शहिद हो गए है। शहिदों में बहारगोड़ा के रहने वाला गणेश हासंदा  भी शामील है। इसकी सूचना शहिद के परिवार वालों को दे दी गई है।

वहीं गणेश हासंदा के शहीद होने पर बहारागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी के दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शहीद गणेश का पार्थिव शऱीर जल्द से जल्द घऱ आए। उसके लिए वे प्रयासरत है।

बताया जाता है कि पूर्वी सिहभूम जिला के बहारागोड़ा प्रखंड के  कसाफलिया गांव निवासी शहीद गणेश हासंदा के पिता का नाम  सुबदा हासंदा और माता का नाम कापरा हासंदा है।

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version