बिहारशरीफ,  नालंदा जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के बिरजू मोड़ पर गांव के समीप सोमवार की सुबह सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि चुल्लू पुर गांव निवासी राजू कुमार बाजार से  अपने घर लौट रहा था कि विपरीत दिशा से आ रही एक पिकअप वैन ने उसे बुरी तरह रौंद दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।इसकी सूचना कराय परसुराय थाना पुलिस को दी गई ।कराय परसुराय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप बाजार मोड़ से इस्लामपुर की ओर जा रही थी कि रास्ते में साइड लेने के क्रम में चालक ने नियंत्रण खो दिया और युवक को रौंदते हुए पार कर गयी जिससे युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।परिजनों ने इस्लामपुर -डियावां मुख्य मार्ग को मुआवजे की मांग के लिए  जाम कर दिया।घटना की सूचना आरक्षी उपाधीक्षक को दी गई  जिन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया।कबीर अंत्येष्टि के तहत मुखिया ने परिजनों को 3000 की राशि प्रदान की । वहीं परिवारिक लाभ योजना के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 20000 रुपये मृतक के परिजनों को दिये।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version