डीवीसी के द्वारा एक बार फिर 1 जुलाई से बिजली कटौती कर दी जाएगी। इस घोषणा मात्र से व्यापारियों के हलक सूख गए हैं। सोमवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा कि पहले कोरोना की वजह से व्यापार ठप रहा। अब अगर बिजली कटौती हुई तो फैक्ट्रियां बंद ही हो जाएंगी। इस मुद्दे पर उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है।  चेंबर के सदस्यों की बैठक चेंबर भवन में हुई। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण सभी व्यापारी एवं मध्यम वर्गीय आम जनता परेशान हैं। उसके बाद यह विद्युत कटौती हुई तो उससे और परेशानी की बढ़ जाएगी। सभी फैक्ट्रियां, लघु उद्योग जो झारखंड विद्युत बोर्ड से लाइन ली हुई है, बंदी की कगार में चली जाएगी। विमल बुधिया ने कहा कि शहरी क्षेत्र के बाहर सरकार के द्वारा जूते-चप्पल, कपड़े , कॉस्मेटिक की दुकान नहीं खोलने का आदेश दिया गया है। उन्हें भी खोलने का आदेश देने की कृपा करें। राज्य में होटल व्यवसाई, ब्यूटी पार्लर, सैलून भी खोलने का सरकार निर्णय ले। इससे उससे जुड़े सभी मालिक, कर्मी अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें। बैठक में उपाध्यक्ष विष्णु पोद्दार, सचिव पंकज तिवारी, सह सचिव विनय सिंह, कोषाध्यक्ष मानु चतुर्वेदी, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दशरथ प्रसाद सिंह,  कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सिंह, दिनेश पोद्दार, विनय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version