देवघर। देवघर कचहरी मेन रोड में बर्णवाल धर्मशाला के समीप गोपाल बर्णवाल की पत्नी और बेटी की देर रात हत्या कर दी गयी। व्यवसायी गोपाल के अनुसार मां सुनीता देवी और बेटी भारती के साथ बेटा आर्यन ऊपर रूम में सोया था। सुबह गोपाल जब अपने नीचे रूम से उठ कर ऊपर गया तो दरवाजा खोलते ही मां-बेटी का खून से लथ पथ शव देखा। वहीं पुत्र आर्यन घटना के बाद से गायब है, जबकि घर का मेन गेट अंदर से बंद था। घटना स्थल से चाकू बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस की रडार पर आर्यन शामिल
वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस की रडार पर व्यवसायी पुत्र आर्यन भी शामिल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। आर्यन के बरामदगी के बाद ही मौत से पर्दा उठेगा।
देवघर में व्यवसायी की पत्नी और बेटी की हत्या
Related Posts
Add A Comment