नई दिल्ली : अमेरिका के एक सीनियर सांसद ने भारत के साथ सीमा विवाद को हल करने के लिए चीन को मौजूदा ‘मानकों का सम्मान’ करने और ‘पहले से मौजूद व्यवस्था’ का पालन करने की अपील की है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में विदेशी मामलों की समिति के चेयरमैन इलियट एल. इंगेल ने व्यक्तिगत स्तर पर एक बयान जारी कर चीन से यह अपील की है। उनके बयान का शीर्षक है, ‘भारत से लगी सीमा पर चीन की आक्रामकता पर इंगेल का बयान’।
अमेरिकी सांसद ने कहा, ‘भारत-चीन सीमा पर लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल से सटे इलाकों में जारी चीनी आक्रामकता पर मैं बहुत चिंतित हूं। चीन एक बार फिर जाहिर कर रहा है कि वह विवादों को अंतरराष्ट्रीय कानून के हिसाब से हल करने के बजाय पड़ोसियों पर धौंस जमाना चाहता है।’
इंगेल ने कहा, ‘देशों को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पलना करना चाहिए ताकि हम ऐसी दुनिया में न रहें जहां ताकतवर जो भी करता हो वही सही हो। मैं चीन से गुजारिश करता हूं कि वह मानकों का सम्मान करे और भारत के साथ विवाद को हल करने के लिए कूटनीटिक और मौजूदा मैकेनिजम का इस्तेमाल करे।’