कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजधानी कोलकाता और हावड़ा के बाद अब दार्जिलिंग और पश्चिम मेदिनीपुर जिला राज्य स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। यहां यह महामारी तेजी से बेकाबू होती जा रही है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार राततक दार्जिलिंग जिले में 169 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव हो चुके हैं। चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में इनमें से 41 लोग पॉजिटिव हुए हैं, जबकि अबतक कुल 46 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बाकी 120 एक्टिव मामले हैं जो लोग अस्पतालों में चिकित्साधिन हैं। अभी तक जिले में तीन लोगों की मौत भी हुई है।
दार्जिलिंग के अलावा पश्चिम मेदिनिपुर जिला भी कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां 215 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि राहत वाली बात यह है कि इनमें से 62 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 152 अब भी अस्पताल में हैं। इस जिले में अभी तक एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
उल्लेखनीय है कि राजधानी कोलकाता, हावड़ा और उत्तर 24 परगना तो पहले से ही रेड जोन में थे। इसके अलावा हुगली, मुर्शिदाबाद, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण 24 परगना, नदिया, बांकुड़ा, मालदा व अब प. मेदिनिपुर और दार्जिलिंग जिला नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। राजधानी कोलकाता में 3245 लोग इस महामारी की चपेट में हैं, जबकि हावड़ा में 1568, हुगली में 666 और उत्तर 24 परगना में 1325 लोग इसकी चपेट में हैं। पूरे राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 9768 पर पहुंच गई है।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version