कोरोना वायरस जिस तरह से देशभर में अपने पांव जमा चुका है ये सरकार समेत सभी देशवासियों के लिए एक बड़े चिंता का विषय बन गया है. कई सारे काम ठप पड़ गए हैं. खास कर की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ा है. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी मॉल और सिनेमाघर बंद हैं. जिस वजह से बॉलीवुड की कई सारी फिल्में बन कर तैयार हैं मगर रिलीज नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का निर्णय ले लिया गया है.

फिल्म प्रशंसकों के लिए ये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है. कई सारे बड़े स्टार्स की फिल्मों को डि‍ज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इस बात की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने लिखा- ये ऑफिशियल है. लक्ष्मी बम्ब, भुज, सड़क 2, दिल बेचारा, द बिग बुल, खुदा हाफिज और लूट केस जैसी फिल्मों को रिलीज किया जाएगा. इसमें से सबसे पहले जिस फिल्म का प्रीमियर होगा वो होगी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा. फिल्म में उनके अपोजिट संजना सांघी नजर आएंगी. इसके अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्में रिलीज की जाएंगी. ये फिल्में जुलाई से अक्टूबर, 2020 के बीच रिलीज की जाएंगी.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version