धनबाद। जिले के 129 उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना करने के लिए समाहरणालय के सभागार में एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया गया।
 इस संबंध में उपायुक्त  अमित कुमार ने बताया कि 129 उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जानी है। इसके लिए आज एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट आमंत्रित किया गया। इस दौरान सात प्रतिष्ठानों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी बुनियादी तैयारियों तथा गुणवत्ता के बारे में जानकारी दी।
 इस दौरान प्रतिष्ठानों से प्राप्त निविदाओं को खोला गया। निविदाओं के निष्पादन के लिए तकनीकी योग्यता की जांच की जाएगी। निविदाओं के निष्पादन के लिए उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय क्रय समिति का गठन किया गया है।
 समिति में उप विकास आयुक्त  बाल किशुन मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला लेखा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक तथा जिला कल्याण पदाधिकारी इसके सदस्य हैं।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version