पश्चिम बंगाल में लावारिस शवों के साथ बर्बरता और अन्य मामलों को लेकर मचे विवाद पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं। एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की थी। उसके बाद पूर्व सांसद दिनेश त्रिवेदी ने ट्वीट कर राज्यपाल जगदीप धनखड़ पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि राज्यपाल अपना राजनीतिक एजेंडा फैला रहे हैं। दिनेश त्रिवेदी ने 3 ट्वीट किया था जिसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी रिट्वीट किया है। अब इसी पर पलटवार करते हुए राज्यपाल धनखड़ ने सीएम को टैग करते हुए लिखा है कि मैं जानता हूं कि दिनेश त्रिवेदी के अकाउंट से जो ट्वीट किए गए हैं वह उन्होंने नहीं किया है बल्कि भाड़े के किसी से कराया गया है। 2016 में वह आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंटेरियन का खिताब पा चुके हैं। उसी समय प्रणब मुखर्जी, अटल जी और इंद्रजीत गुप्ता तथा अन्य दिग्गजों को भी सम्मान मिला था। उनकी अच्छाइयां प्रचलित हैं। धनखड़ ने कहा इस ट्वीट पर मैं चुप्पी बरकरार रखूंगा।
उल्लेखनीय है कि शवों के साथ बर्बरता को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बंगाल सरकार से सफाई मांगी थी। उन्होंने कोलकाता नगर निगम से भी इस मामले में रिपोर्ट देने को कहा था, जिसके बाद शनिवार को उन्हें निगम आयुक्त विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है।