कोलकाता। भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने मौत से जूझ रही 20 दिन की नवजात बच्ची के लिए शानदार मानवीय पहल की है। उसे इलाज के लिए अगरतला से कोलकाता पहुंचाने को लेकर एयर इंडिया कंपनी ने अपने विमान में न सिर्फ सारी व्यवस्थाएं की बल्कि विशेष विमान के जरिए उसे शुक्रवार सुबह कोलकाता पहुंचा भी दिया।
कंपनी की ओर से बयान जारी कर बताया गया है कि 20 दिन की मासूम बच्ची जन्मजात ट्रैकियो एस्फैगियल फिस्टुला से ग्रस्त है। इस बच्ची को एयर ट्रैवल के दौरान लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की आवश्यकता थी, जिसकी आपूर्ति एयर इंडिया ने की। मेडिकल साइंस के अनुसार यह बीमारी एसोफेगस और ट्रैकिया के बीच असामान्य कनेक्शन के कारण होता है। एसोफेगस गले से पेट तक जाने वाली ट्यूब है और ट्रैकिया गले से विंडपाइप और फेफड़े तक जाने वाली ट्यूब है।
अगरतला के एयर इंडिया स्टेशन मैनेजर के अनुसार, ‘अगरतला में डॉक्टरों ने मारन देबनाथ और उनकी पत्नी सोमा को बताया कि 20 दिन की इस बच्ची की जिंदगी कोलकाता में ही बचाई जा सकती है, इसलिए किसी तरह वहां पहुंचने का इंतजाम करें। वहां इस बीमारी का विशेष इलाज मौजूद है जिसमें एक जटिल ऑपरेशन की प्रक्रिया होती है।’ इसके बाद एयर इंडिया ने सारी व्यवस्थाएं की और अब बच्ची कोलकाता पहुंच चुकी है। जल्द ही उसका ऑपरेशन किया जाएगा।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version