रांची। झारखंड में मानसून के ब्रेक होते ही झमाझम बारिश शुरू हो गयी है। इसी के साथ किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं। रविवार को राज्य के करीब सभी जिलों में कहीं हल्की, तो कहीं मध्यम दर्ज की रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है। रविवार की सुबह से हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये। बारिश से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया। लोगों को गर्मी से राहत मिल गयी। वैसे तो शनिवार मध्य रात्रि को तेज हवा के साथ बारिश का क्रम शुरू हुआ और लगातार चल रहा है। अनुमान है कि आने वाले चार-पांच दिनों तक बारिश का क्रम जारी रहेगा। जानकारों का कहना है कि लंबे समय के बाद पहली बार मानसून निर्धारित समय से पहले प्रवेश किया है। आमतौर पर इस क्षेत्र में 18 जून के बाद ही मानसून प्रवेश करता था, लेकिन इस बार करीब एक सप्ताह पहले बारिश का क्रम शुरू हो गया है। अच्छी बारिश की उम्मीद को लेकर किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है, चूंकि पिछले कई वर्षों से पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण धान की पैदावारी अच्छी नहीं हो रही थी।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले सप्ताह में हर दिन बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव होता रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक खूंटी, लोहरदगा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज, जामताड़ा, धनबाद, रांची, लातेहार, चतरा, रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग जिले के कुछ भागों में इसका असर देखने को मिलेगा। यहां बारिश के साथ कई इलाकों में वज्रपात होने की आशंका है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर इन जिलों के लोगों को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version