New Delhi : बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माधवी राजे सिंधिया को गले में खरास की शिकायत है। साथ ही उन्हें बुखार भी है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि कोविड-19 के लक्षण हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक उनका कोविड-19 की रिपोर्ट नहीं आई है। सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया दिल्ली में रहती हैं। वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आती है। माधवी परिवारिक समारोहों में ज्यादा नजर आती हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version