लॉकडाउन में सारे सेलिब्रिटी खुद को मेंटेन रखने के लिए घर पर ही कई तरह की एक्सरसाइज और फिटनेस टिप्स फॉलो कर रहे हैं. इसी तरह अभिनेत्री करीना कपूर भी एक्सरसाइज कर रही हैं. इतना ही नहीं वह तो अपनी बॉडी के साथ-साथ अपने होंठों को भी एक्सरसाइज करा रही हैं.
ऐसा खुद करीना ने कहा है. बल्कि उन्होंने तो ये तक कहा है कि उनके होंठ ही सबसे ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं. ये सीक्रेट उन्होंने अपनी इंस्टा पोस्ट में शेयर किया है.
इस पोस्ट में करीना ने लिखा है कि वे ”एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स (Pouts) ” बनाती हैं!
इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपनी एक पाउट बनाए हुए फोटो भी शेयर की है.
करीना ने ये फोटो साझा करते हुए लिखा, ”मुझे लगता है कि मेरे होंठ सबसे ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं … मैं एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स बनाती हूं!”