गोवा से 73 मजदूरों को लेकर मंगलवार को  मजदूर विशेष ट्रेन लातेहार पहुंची। ट्रेन में लातेहार के अलावे चतरा जिले के मजदूर भी सवार थे। प्रवासी मजदूरों के आगमन  को लेकर  लातेहार अपर समाहर्ता शिकारी कच्छप  ,अनुमंडल पदाधिकारी सागर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी बंधन लॉन्ग  समेत   प्रशासनिक टीम स्टेशन परिसर में कैंप  किए हुए थे ।
लातेहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद सभी मजदूरों को पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लातेहार पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए प्रारंभिक जांच सह विश्राम केंद्र में ले जाया गया। जहां प्रारंभिक जांच के बाद मजदूरों को 14 दिनों के लिए गृह एकांतवास में भेज दिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने मजदूरों को आश्वस्त किया कि सभी मजदूरों को उनके गांव में ही उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराई जाएगी।
 बताया गया कि मंगलवार को आने वाले सभी मजदूर ग्रीन जोन में थे। इसी कारण प्राथमिक जांच के बाद उन्हें गृह एकांतवास में भेजा गया है। सभी मजदूरों पर विशेष निगरानी भी रखी जाएगी। इसके लिए संबंधित पंचायत सेवक मुखिया और अन्य लोगों को भी विशेष निर्देश दे दिए गए हैं।
विशेष ट्रेन से आए मजदूरों में 52 मजदूर चतरा जिले के थे। वहीं शेष 21 लातेहार के थे। चतरा जिले के मजदूरों को सुरक्षित वाहन से उनके गृह जिले में भेज दिया गया।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version