रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मेकॉन के अधिकारियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री को मेकॉन के सिनियर जेनरल मैनेजर विद्युत, विवेक कपिला ने बताया कि मेकॉन भारत सरकार का लोक उपक्रम है। मेकॉन का मुख्य कार्यालय भी झारखंड में है। मेकॉन द्वारा वर्तमान में घर-घर बिजली, शहरी सब स्टेशन सुदृढ़ीकरण कार्य एवं राज्य के 11 जिला में फाइबर केबल बिछाने का कार्य किया जा रहा है, ताकि मुखिया भी वीडियो कांफ्रेंसिंग कर अपने पंचायत की गतिविधियों से केंद्र और राज्य सरकार को अवगत करा सकें। मुख्यमंत्री से मेकॉन के अधिकारियों ने आग्रह किया कि इन कार्यों के अतिरिक्त भी राज्य सरकार मेकॉन को कायार्देश दे, ताकि राज्य के विकास में मेकॉन अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री ने इस दिशा में उचित निर्णय लिए जाने का भरोसा मेकॉन के अधिकारियों को दिया। इस मौके पर वरीय प्रबंधक विद्युत, मेकॉन शाहनवाज अहमद उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version