प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ फोन पर बात की। दोनों नेताओं ने कोविड संकट के बाद डब्ल्यूएचओ सहित बहुपक्षीय संस्थानों को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया और स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर एक साथ मिलकर काम करने पर सहमति व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार नेताओं ने एक दूसरे के यहां कोरोना महामारी से संबंधित विषयों पर चर्चा की और इससे जुड़े आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी प्रभावों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग की संभावनाओं पर भी विचार किया।
वे इस बात पर सहमत हुए कि भारत-कनाडा साझेदारी कोविड के बाद की दुनिया में भलाई की ताकत हो सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने जस्टिन ट्रूडो का कनाडा में रह रहे भारतीयों को कोरोना संकट के दौरान सहायता देने और उन्हें स्वदेश वापस लाने में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। इसी तरह से कनाडा के प्रधानमंत्री ने मोदी का भी धन्यवाद दिया।
दोनों नेताओं ने आने वाले दिनों में अपने आपसी विचार-विमर्श को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की।
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version