शामली: गेहूं खरीद सत्र अंतिम चरण में चल रहा है। जिला खाद्य विपणन विभाग अब सौ कुंतल से अधिक गेहूं होने पर घर से खरीद करेगा। इसके लिए सचल क्रय केंद्र बनाए गए हैं। भुगतान न्यूनतम समर्थन मूल्य के हिसाब से ही होगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी निहारिका सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल से खरीद सत्र शुरू हुआ था और 15 जून तक खरीद होगी। व्यक्तिगत या सामूहिक मिलाकर भी सौ कुंतल या इससे अधिक गेहूं है तो सचल क्रय केंद्र खरीद करेगा। किसान नियंत्रण कक्ष के 6395870401, जिला प्रबंधक पीसीएफ के 8630399477, जिला प्रबंधक पीसीयू के 8171644444, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता के 9456676743, जिला खाद्य विपणन अधिकारी के 7252909003 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जिले को 14500 मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य दिया गया था। इसके सापेक्ष 17093 मैट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। 4600 किसान गेहूं बेच चुके हैं और 4183 किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है। कुल 7767 किसानाें ने पंजीकरण कराया है
Share.

Comments are closed.

Exit mobile version